आम आदमी पार्टी के नेता और पूर्व विधायक दुर्गेश पाठक के घर पर सीबीआई ने छापेमारी की है। यह कार्रवाई विदेशी धन के मामले में की गई है। सीबीआई ने FCRA उल्लंघन के तहत मामला दर्ज किया है। आरोप है कि दुर्गेश पाठक ने विदेशों से प्राप्त फंड का सही इस्तेमाल नहीं किया। AAP सांसद संजय सिंह ने इसे बीजेपी द्वारा सीबीआई के दुरुपयोग का मामला बताया है।